जयपुर। चोखो लाग्यो रे पायलट तिलक रोळी मोळी को … देशी गीतों की यह गूंज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बंगले में सुनाई दी। गीत के दौरान पायलट भी महिलाओं के बीच आभार प्रकट करने पहुंचे। मीणा समाज की महिलाओं की ओर से पायलट के समर्थन में गाए गए गीतों को निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के पायलट विरोधी बयानों की मीणा समाज की ओर से दिया गया प्रत्युतर माना जा रहा है।
रामकेश ने तो यहां तक आरोप लगा दिया था कि पायलट जातीय राजनीति करते है और गुर्जर-मीणाओं के बीच भाईचारे में खाई पैदा की हैं। हालांकि राजनीतिक तौर पर इसका जबाव दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा व अन्य दे चुके हैं,लेकिन मीणा समाज की महिलाओं का गीत गाते हुए पायलट के बंगले पर पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
Saturday morning pic.twitter.com/GVcXdTe2kp
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 26, 2021
Read More: पायलट के समर्थकों ने अब ट्विटर के बाद होर्डिंग पोस्टर वॉर शुरू किया “पायलट आ रहा है”