नचिकेता गुरुकुल में भामाशाह महावीर प्रसाद जालान ने की हाईटेक लाइब्रेरी की घोषणा

जयपुर। नचिकेता गुरुकुल के परिसर में शिविर की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि कोलकाता से पधारे महावीर प्रसाद जालान, नचिकेता गुरुकुल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हर्ष, गुरुकुल के कोषाध्यक्ष डॉ. कैलाश परवाल तथा संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं गुरुकुल के मार्गदर्शक कृष्ण मुरारी व विशेष आमंत्रित सदस्य लेखराज की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने आठ दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का अनुभव बताया। गुरुकुल में प्रतिवर्ष सभी विद्यार्थियों का शिविर आठ दिवसीय संपन्न होता है।

गुरुकुल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हर्ष ने बताया कि शिविर के समापन के प्रदर्शन को देखने के लिए विशेष रूप से कोलकाता से महावीर प्रसाद जालान को आग्रह कृष्ण मुरारी द्वारा किया गया था कि आप विद्यार्थियों की गतिविधियों को देखने पधारें एवं गुरूकुल मे किस पद्धति से विद्यार्थियों का प्रवेश होता है एवं प्रवेश के पश्चात दिनचर्या किस प्रकार रहती है एवं दिनचर्या का सुव्यवस्थित पालन करते हुए विद्यार्थियों की ग्रेजुएशन के साथ प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते हैं।

नचिकेता गुरुकुल

तकनीकी लाइब्रेरी के लिए रखा प्रस्ताव

सभी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने के उद्देश्य से ही नचिकेता गुरुकुल की स्थापना 12 जनवरी 2018 को 16 सदस्य प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों ने की थी। परवाल द्वारा जालान से आग्रह किया गया कि गुरुकुल में हाईटेक लाइब्रेरी नहीं है जिस कारण बच्चों की शिक्षा में काफी व्यवधान होता है, क्योंकि यह बालक एवं बालिका बहुत ही प्रतिभावान हैं लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण शिक्षा में बाधा आ रही है।

कोषाध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि गुरुकुल की लाइब्रेरी में सभी बच्चों के टेबल पर एक-एक लैपटॉप एवं लाइब्रेरी में एक बड़ा प्रोजेक्टर एवं ऑफिस के लिए दो कंप्यूटर एवं लाइब्रेरी को सुव्यवस्थित करने के लिए संपूर्ण फर्नीचर की व्यवस्था आपके माध्यम से की जाए तो गुरुकुल के विद्यार्थियों की शिक्षा को उच्च स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। इस प्रस्ताव को सुनकर जालान ने तुरंत प्रभाव से कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों के सामने एक तकनीकी लाइब्रेरी (जिसमें संपूर्ण विद्यार्थियों की शिक्षा की व्यवस्था हो) की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *