सवाईमाधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी- 99 ने ऊंट का शिकार कर मुंह में दबाकर खींचकर रास्ता पार कर दूसरी ओर लेकर आई। रणथंभौर में टाइगर सफारी करने आए पर्यटकों ने इसका वीडियो बनाया। फोटो भी कैमरे में कैद किए है। जोन- 10 के पास गुरुवार को बाघिन टी-99 घूम रही थी। घूमते-घूमते एक ऊंट नजर आया। बाघिन ने अचानक उस पर झपट्टा मार दिया। दांतों और नाखून से ऊंट को नोंच खाया। वह बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन हार गया। हमले से ऊंट की पूरी चमड़ी उतरकर मांस बाहर आ गया। बाघिन ने झाड़ियों में बैठकर शावकों के साथ खाया।
तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन
बाघिन ने शिकार के बाद ऊंट को मुंह में दबा लिया। जबड़े में दबाकर खींचते हुए दूसरी साइड लेकर आई। झाड़ियों में ले जाकर अपने शिकार को रख दिया। इस पूरे नजारे को पर्यटक देखते रहे थे। पर्यटकों को बाघिन तीन शावकों के साथ दिखाई दी है।
बाघिन टी-99 एक शावक के साथ पहली बार 26 दिसम्बर को दिखाई दी थी। उस समय वन विभाग के कैमरे ट्रेप में एक ही शावक दिखाई दिया था। अब यह 3 शावकों के साथ नजर आई है। बाघिन टी-99, बाघिन टी-60 की बेटी है।
