अलवर। पूर्व मंत्री जगत सिंह दायमा के डॉक्टर बेटे अमित दायमा का गुरुवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। उनको हार्ट अटैक आना बताया गया है। वे पहले पॉजिटिव हो चुके थे, लेकिन, फिलहाल स्वस्थ थे तथा ड्यूटी कर रहे थे, वहीं अस्पताल में उनकी मौत भी हो गई।
अमित ने गुरुवार को ही हाईकोर्ट जयपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भारत यादव को फोन करके जन्मदिन की बधाई भी दी तथा 20 मिनट तक बात की थी। उसके कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई। अमित का परिवार अलवर के शिवाजी पार्क में रहता है। उनका एक भाई जयपुर हाईकोर्ट में वकील है। परिवार के लोगों ने बताया कि अंतिम संस्कार अलवर में ही किया जाएगा।

 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
				
			 
				
			 
				
			 
				
			