नागौर: नागौर-जोधपुर हाइवे पर नागड़ी के पास रविवार रात चलते ट्रेलर में आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों को देखकर ड्राइवर ने ट्रेलर रोका और छलांग लगा दी। इसके बाद ड्राइवर ट्रेलर की आग बुझाने और मदद के लिए चिल्लाता रहा। उन्होंने राहगीरों से भी मदद मांगी, लेकिन आग की ऊंची लपटों को देखकर किसी की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना के बाद पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर जल चुका था।ट्रेलर में आग की उठती लपटों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खींवसर SHO गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
ड्राइवर शॉर्ट सर्किट से लगने आग लगना बता रहा है। ट्रेलर ड्राइवर ने बताया कि वो खींवसर के माणकपुर से चुना भरकर गुजरात में खाली करने जा रहा था।