चंबल का दस्यु जगन गुर्जर गिरफ्तार

चंबल का दस्यु जगन गुर्जर गिरफ्तार

धौलपुर : बाड़ी सदर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर राजस्थान के सबसे बड़े डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार किया है। जमानत पर जेल से बाहर आए जगन ने 6 जुलाई की देर रात गृह क्लेश के चलते अपने साले और उसके ससुराल वालों के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में उसके खिलाफ तीन प्रकरण दर्ज किए गए थे। फायरिंग और मारपीट करने के बाद डकैत फरार हो गया।थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगन गुर्जर अपने गांव भवूतीपूरा आ रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर जंगल से उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। कोर्ट से आरोपी की रिमांड मांगी जाएगी।

चार बार हुआ सरेंडर

साल 1994 में जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में उतरा जगन गुर्जर 4 बार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है। हर बार जमानत मिल जाने के बाद बाहर आने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद जगन गुर्जर फिर से फरार हो जाता है। पांचवीं बार पुलिस ने जगन को भवूतीपुरा के जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 1994 में अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद वर्ष 2001 में जगन गुर्जर ने तत्कालीन एसपी बीजू जॉर्ज जोसफ के सामने सरेंडर किया था। इसके बाद 2005 में जगन जमानत पर बाहर आ गया।

2008 में दी थी वसुंधरा के महल को उड़ाने की धमकी

2005 में जमानत पर बाहर आने के बाद जगन ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की धमकी दी थी। जिस पर जगन पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। चारों तरफ से खुद को घिरा देखकर जगन ने 30 जनवरी 2009 को करौली के कैमरी गांव में सचिन पायलट के सामने सरेंडर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *