नागौर : आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को आवास पर नियमित जन-सुनवाई की। इस अवसर पर नागौर स्थित राजकीय माडी बाई मिर्धा महिला कॉलेज में विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर कार्यवाहक प्राचार्य रिछपाल सिंह ने सांसद बेनीवाल को जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिये ज्ञापन पर सांसद ने तत्काल संज्ञान लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी से दूरभाष पर वार्ता की व उन्हें पत्र भेजकर कॉलेज में रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने की मांग की।
ज्ञापन में छात्राओं ने सांसद को रिक्त पदों को भरने के साथ अतिरिक्त कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने, ऑडिटोरियम हेतु फर्नीचर उपलब्ध करवाने, पेयजल के लिए आरओ प्लांट उपलब्ध करवाने सहित कई मांगो से सांसद को अवगत करवाया। जिस पर सांसद ने जल्द जल्द संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए समुचित प्रयास करने की बात कही। सांसद ने मंत्री भाटी को लिखे पत्र में कहा कि लंबे समय से रिक्त पड़े पदों के कारण छात्राओं का अध्ययन प्रभावित होता है, ऐसे में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की जरूरत है।
जन सुनवाई में सांसद के समक्ष पेयजल, विद्युत आपूर्ति समय पर नही होने, सड़को के दुरस्तीकरण सहित कई सार्वजनिक समस्याएं लोगो ने रखी। जिस पर बेनीवाल ने कई समस्याओ का समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देकर पाबंद किया। साथ ही कहा कि सार्वजनिक समस्याओ के संज्ञान में आते ही जिम्मेदारो को तत्काल समाधान करना चाहिए ताकि आमजन को सरकारी कार्यालयों में भटकना नही पड़े।