जयपुर : राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन की ओर से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायक एवं यूटीवी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों ने 2 घंटे का अतिरिक्त कार्य कर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुनील आदिवासी ने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा के निर्देशानुसार संपूर्ण राजस्थान में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायक एवं यूटीवी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों ने 2 घंटे का अतिरिक्त कार्य कर विरोध प्रदर्शन जताया। एसोसिएशन के जयपुर जिला अध्यक्ष महेश सैनी ने बताया कि जब तक नर्सेज कर्मियों की वेतन की मांग 7900 से बढ़ाकर 26,500 नहीं की जाती तब तक कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
संविदा नर्सेज कर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर संपूर्ण राजस्थान में किया 2 घंटे का अतिरिक्त कार्य
