सीएम गहलोत ने पीएम से सभी आयु वर्ग के लिए की कोविड वैक्सीन प्रिकॉशन डोज की मांग

EWS विकास कोष ,गहलोत Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ी post pic

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड प्रबंधन को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम सुझाव साझा किये है। गहलोत प्रधानमंत्री के साथ वीसी में थे लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिल पाया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने फिलहाल कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज 60 साल से अधिक आयु के को-मोर्बिड व्यक्तियों को लगाने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक को-मोर्बिड की स्थिति हर आयु वर्ग में देखने को मिलती है, इसलिए प्रिकॉशन डोज सभी के लिए उपलब्ध हो।

इस तरह दूसरी डोज के बाद प्रिकॉशन डोज के लिए 9 माह का अन्तराल रखा गया है, जो काफी अधिक है। इसे 3 से 6 माह किया जाना उचित होगा, क्योंकि समय के साथ वैक्सीन का प्रभाव कम होने लगता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में 2 साल की आयु तक के छोटे बच्चों को वैक्सीन लग रही है, लेकिन भारत में फिलहाल 15 से 18 साल तक के किशोर वर्ग का वैक्सीनेशन हो रहा है। चूंकि हमारे देश के बच्चों में पोषण से संबंधित समस्याएं पहले से ही हैं। ऐसे में इतने बड़े मुल्क में छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द शुरू होना जरूरी है।

प्रायः देखा जा रहा है कि लोगों में पोस्ट कोविड के रूप में अस्थमा, हार्ट, किडनी एवं ब्रेन स्ट्रोक से संबंधित तकलीफ एवं बीमारियां हो रही हैं। मुझे भी हार्ट ब्लॉकेज की समस्या होने के कारण एक स्टंट लगवाना पड़ा। बच्चों में भी पोस्ट कोविड की समस्याएं हो सकती हैं। जिसे मल्टी सिस्टम इन्फ्लेमेट्री सिंड्रोम इन चिल्ड्रन (एमएसआईसी) के रूप में जाना जाता है। इसमें मृत्यु दर बढ़ जाती है। इसे देखते हुए भी छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द होना चाहिए।

विकसित राष्ट्रों में वैक्सीनेशन की गति काफी अधिक

मुख्यमंत्री ने बताया कि दुनिया के विकसित राष्ट्रों में वैक्सीनेशन की गति काफी अधिक है, जबकि अल्प विकसित एवं गरीब देशों में इसका प्रतिशत अपेक्षाकृत काफी कम है तथा सुनने में आता है कि वे इस पर होने वाले व्यय को वहन नहीं कर पा रहे हैं। यह चिंताजनक है, क्योंकि किसी भी देश में यह महामारी रहने से पूरी दुनिया को खतरा बना रहेगा। उदाहरण के तौर पर पहली लहर का प्रभाव अधिक घातक नहीं था, लेकिन दूसरी लहर में डेल्टा वायरस पूरे विश्व के लिए घातक सिद्ध हुआ। इसमें लाखों लोगों की जान चली गई। यह वायरस भारत से दुनिया के दूसरे मुल्कों में पहुंचा। इसी तरह से दक्षिणी अफ्रीका से आया ओमिक्रॉन वायरस विश्वभर में फैल चुका है। ऐसे में अंतिम व्यक्ति तक वैक्सीनेशन सुनिश्चित करना आवश्यक है।

गहलोत ने कहा कि दुनिया के कई देशों में फाइजर, मॉडर्ना आदि कंपनियों की वैक्सीन को मान्यता दी गई है। देश में भी निजी क्षेत्र में इन्हें मान्यता दिया जाना उचित होगा। आर्थिक रूप से सक्षम लोग इसका उपयोग कर सकेंगे, इससे सरकार पर भी आर्थिक भार कम होगा।

राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की गहलोत ने की तारीफ 

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्य के कोरोना प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान में सीरो सर्विलांस करवाया गया, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। यह इंगित करता है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की कम्यूनिटी स्प्रेडिंग होकर हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो चुकी है। फिर भी वैक्सीनेशन आवश्यक है, ताकि एंटीबॉडी और मजबूत हो जाए।

गहलोत ने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हर वर्ग के सहयोग से राजस्थान का कोविड प्रबंधन पहली लहर से ही बेहतरीन रहा और दुनियाभर में इसे सराहा गया। अब राज्य में पिछले बजट की घोषणा के अनुरूप हमने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए 130 करोड़ रूपए की लागत से ‘इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रोपिकल मेडिसिन एंड वायरोलॉजी‘ की स्थापना का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे एवं स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, कोलकाता, दोनों की विशेषज्ञताओं एवं आधुनिकतम सुविधाओं का समावेश किया जा रहा है, जिससे भविष्य में वायरसजनित बीमारियों के अध्ययन एवं चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी और पूरे देश को इसका लाभ मिलेगा। यह राजस्थान की बड़ी उपलब्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *