बीकानेर। आयोजना मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा है कि उन्हें मंत्री इसीलिए बनाया ताकि पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी को खत्म किया जा सके। मेघवाल ने कहा कि मुझे मंत्री बनाने के पीछे उद्देश्य पार्टी की गुटबाजी खत्म करना ही है। जो भी नाराज हैं, निराश हैं, इधर-उधर बैठे हैं, उन्हें एक मंच पर लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना ही हमारी पार्टी का सबसे बड़ा उद्देश्य है।
अपने डिपार्टमेंट के बारे में गोविन्द मेघवाल ने कहा कि ये सारे महत्वपूर्ण डिपोर्टमेंट हैं। सारा बजट मेरे डिपार्टमेंट से ही जा रहा है। रिलीफ में ही सारा बजट है, दो हजार करोड़ रुपए का बजट मेरे पास है। जो कलेक्टर रिपोर्ट भेजेंगे, मैं उन्हें बजट दूंगा। आपदा नियंत्रण के पास ही सर्वाधिक बजट है। सांख्यिकी विभाग मेरे पास है, जिसके बिना कोई काम नहीं हो सकता।
स्वयं अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री गोविन्द मेघवाल ने गुढ़ा को नसीहत देते हुए कहा कि नेताओं को भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए।
