रणथंभौर : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विकल खन्ना परिवार के साथ रणथंभौर आए हैं। यह कपल अपनी शादी की 21वीं सालगिरह यहीं सेलिब्रेट करेगा। अक्षय कुमार सोमवार को सुबह की पारी में परिवार के साथ टाइगर सफारी करने वाले थे। तेज ठंड और घने कोहरे के कारण उन्होंने सुबह टाइगर सफारी नहीं की। अक्षय अब शाम की पारी में रणथंभौर में टाइगर सफारी करेंगे। वह होटल शेर बाग की पर्सनल जिप्सी से टाइगर सफारी करेंगे। इसके बाद परिवार के साथ होटल में अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाएंगे।
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति अक्षय के साथ एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि हमारी 21वीं एनिवर्सरी पर हमारे पास एक चैट है। अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ रविवार को रणथंभौर पहुंच गए थे, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू होने के कारण वह टाइगर सफारी नहीं कर पाए थे।
उन्होंने होटल शेर बाग में अपनी बेटी नितारा के साथ गाय को दुलार किया। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाय को दुलारते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा कि मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं…एक अलग ही खुशी है अपने बच्चों को यह सब महसूस कराने में। अब उसे कल (सोमवार) जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा होगा। सुंदर रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण। इस तरह की अविश्वसनीय जगहों के लिए हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करें।


