उदयपुर : प्रधानमंत्री ग्राम शिविर योजना में दिए गए पट्टे के संबंध में रिश्वत लेते एक महिला सरपंच को ACB ने शुक्रवार को पकड़ा है। सरपंच ने पांच हजार की रिश्वत मांगी, जिसमें से साढ़े तीन हजार रुपए लेते उसे पकड़ा गया।
मामला उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र के उथरदा गांव का है। ACB ने वहां की सरपंच को रिश्वत लेते शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। महिला सरपंच हिना बोड़ ने प्रधानमंत्री ग्राम शिविर योजना में दिए गए पट्टे के संबंध में 5 हजार रिश्वत मांगी थी, इसकी शिकायत होने पर ACB ने कार्रवाई शुरू की और शुक्रवार सुबह महिला सरपंच को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई महिला सरपंच के उदयपुर स्थित आवास पर की गई। सरपंच ने कुल 5 हजार मांगे थे उसमें से साढ़े तीन हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया गया।