बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह से गाली-गलौज

14 1492157563 shobharani

धौलपुर: धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह के साथ फेसबुक के जरिए गाली-गलौज और धमकी का मामला सामने आया है। मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने फेसबुक लाइव कर विधायक के साथ जेल में बंद उनके पति बीएल कुशवाह को भी अपशब्द बोले हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

विधायक शोभारानी कुशवाह ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए ही असामाजिक तत्वों को जवाब देते हुए लिखा- फेसबुक पर गाली देने वाले असामाजिक तत्व गटर की नाली के कीड़े हैं। उन्हें, उनके पति और समाज के लोगों ने डरना नहीं सिखाया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को बुधवार शाम 4 बजे धौलपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जवाब देंगी। विधायक ने असामाजिक तत्वों को कलेक्ट्रेट पर आने के लिए कहा है।

जानकारी के अनुसार, धमकी देने और गाली-गलौज के लिए जीवन सिंह की आईडी का उपयोग किया है। वह इस इलाके के सरपंच का भतीजा है। धौलपुर एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई थी।

ये है कारण

कुशवाहा समाज के एक युवक ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर अपने नाम के पीछे क्षत्रिय लिख दिया था। युवक ने कुशवाहा समाज को भगवान राम के पुत्र कुश का वंशज बताते हुए क्षत्रिय लिखा था। इसके बाद एक युवक ने कुशवाहा समाज को निशाना बनाते हुए गाली गलौज की। तीन दिन पूर्व उस आरोपी की गिरफ्तारी हो गई थी। अब पुन: असामाजिक तत्वों ने इस तरह की गाली-गलौज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *