धौलपुर। जिले के कोलारी इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में मंगलवार दोपहर दो स्टूडेंट्स में विवाद हो गया। 9 वीं क्लास के दोनों स्टूडेंट्स में जमीन पर बैठने की बात को लेकर कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था। एक लड़के ने परिजनों को स्कूल बुलाकर दूसरे स्टूडेंट और उसके भाई की पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान देसी कट्टा निकालकर मारने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद PTI ने कट्टा छीन लिया। पुलिस ने देसी कट्टे को जब्त कर मारपीट करने वाले स्टूडेंट्स और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सखवारा चौकी प्रभारी नवल सिंह मीणा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बदरिका में 9 वीं क्लास के दो नाबालिग स्टूडेंट्स में विवाद हुआ था। सुबह करीब 10:30 बजे जमीन पर बैठने की बात को लेकर दोनों झगड़ पड़े। एक स्टूडेंट ने कॉल कर अपने परिजनों को स्कूल बुला लिया। परिजनों ने स्टूडेंट के साथ मिलकर दूसरे स्टूडेंट की पिटाई कर दी। उसी स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ने वाला भाई बचाने आया तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। पिटाई के दौरान पीटने वाले स्टूडेंट ने जेब से देसी कट्टा निकालकर तान दिया। फायर करने से पहले ही वहां मौजूद PTI नरेंद्र शर्मा ने देसी कट्टा छीन लिया।
