जयपुर। आरएलपी संयोजक व सांसद नागौर हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार तथा पार्टी कार्यकारिणी की सहमति से राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा व उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए हैं।
प्रभारी (विधानसभा क्षेत्र-धरियावद )
1. पुखराज गर्ग (प्रदेश अध्यक्ष आरएलपी व विधायक भोपालगढ़ )
सह-प्रभारी
1. भागीरथ नैण (प्रदेश उपाध्यक्ष आरएलपी )
प्रभारी (विधानसभा -वल्लभनगर )
1. नारायण बेनीवाल (विधायक खींवसर)
सह प्रभारी
2. धर्मेंद्र सिंह रावत ( आरएलपी जिला अध्यक्ष अजमेर)
दोनों प्रभारी 1 अक्टूबर से दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए बताया कि आरएलपी गांव, गरीब व वंचितों तथा पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ रही है और दोनों उप चुनाव भी पार्टी लड़ेगी।