सैनिक को देख बच्ची ने छुए पैर, लोग बोले- ऐसी बेटी हर घर पैदा हो

untitled12 1657958742

नई दिल्ली : भाजपा सांसद पीसी मोहन ने ट्विटर पर एक बच्ची का दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। इसमें एक छोटी-सी बच्ची एक सैनिक के पैर छू रही है। बेंगलुरु के सांसद ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘युवाओं को ऐसे संस्कार देना इस महान राष्ट्र के प्रति हर माता-पिता का कर्तव्य है।’ वीडियो में दिख रहा है कि सेना के चार जवान मेट्रो स्टेशन के पास खड़े हैं। तभी एक बच्ची दौड़ते हुए उनके पास जाती है। कुछ समय तो वह उन्हें देखती रहती है, फिर एक जवान के पैर छू लेती है। इसके बाद सिपाही भावुक हो जाता है और बच्ची के सिर पर हाथ रख देता है। यह देखकर पास खड़े दूसरे जवान भी मुस्कुराने लगते हैं। हालांकि, यह वीडियो किस शहर का इसका अभी पता नहीं चला है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा कि इस बेटी को आशीर्वाद और परिवार को आभार कि बिटिया को ऐसे उत्तम संस्कार दिए। इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *