पाकिस्तानी आतंकी का खुलासा : दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों में शामिल था अशरफ

- 2 साल राजस्थान में रहकर झाड़-फूंक करता रहा

0
676
आतंकी

नई दिल्ली : दिल्ली के लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वह 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने हुए बम धमाकों में शामिल रहा है। पूछताछ में उनसे धमाकों के पहले दिल्ली हाईकोर्ट की कई बार रेकी करने की बात कबूली है। अशरफ ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर और ISBT की भी रेकी की थी। आतंकी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में उसके सामने आतंकियों ने कई बार सेना के जवानों का अपहरण किया। कुछ समय तक बंधक बनाकर रखा और बाद में हत्या कर दी।

अशरफ का राजस्थान कनेक्शन

अशरफ 2005-2006 में करीब डेढ़-2 साल राजस्थान के अजमेर में रहा। यहां झाड़ फूंक कर अपना समय बिताया। उसने पीर-फकीर बनकर कई इलाकों की रेकी की। आतंकी की हैंडलिंग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI कर रही थी। उसके हैंडलर का कोड नेम नासिर था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी मोहम्मद से कई फर्जी आईडी मिली। इनमें से एक अहमद नूरी के नाम की आईडी थी। इसने भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया था। थाईलैंड और सऊदी अरब की यात्रा की थी। दस्तावेज के लिए गाजियाबाद में एक भारतीय महिला से शादी की थी। उसके पास बिहार की आईडी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here