यूक्रेन से लौटे MBBS छात्रों को NMC ने दी बड़ी राहत, अब भारत में पूरी कर सकेंगे इंटर्नशिप

- कोई भी राज्य नहीं लेगा फीस, एग्जाम से होगी एंट्री

0
1027
यूक्रेन

नई दिल्ली : यूक्रेन में चल रहे युद्ध में केवल यूक्रेन के ही नहीं, बल्कि भारतीय स्टूडेंट्स का भी भविष्य उलट-पलट हो गया है। ऐसे में यूक्रेन में अपनी मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत लौट रहे स्टूडेंट्स के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ी राहत दी है। कमीशन ने कहा है कि जिन मेडिकल स्टूडेंट्स की डिग्री पूरी हो चुकी है, उन्हें भारत में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। विदेश से पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप की 7.5% सीटें भी तय की गईं हैं।

नेशनल मेडिकल कमीशन ने बताया कि यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स को अपनी बीच में छूटी हुई इंटर्नशिप को पुरा करने का मौका दे रहें हैं। अब तक केवल दिल्ली में इंटर्नशिप फीस नहीं देनी पड़ती थी। लेकिन अब किसी भी राज्य में फीस नहीं देनी होगी। अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप पूरी करने के लिए पहले फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट (FMGE) स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा।

मौजूदा हालात को देखते हुए दी छूट

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन के नियम 2021 के मुताबिक, भारत में रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल के स्टूडेंट्स को दो बार इंटर्नशिप करनी होता है। पहले उस जगह जहां से उन्होंने MBBS की डिग्री ली हो और फिर भारत में आकर। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट (FMGE) को लेकर नेशनल मेडिकल कमीशन के नियम काफी सख्त हैं।

अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं था, जो विदेश में पढ़ रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को भारत आकर पढ़ाई पूरी करने की छूट देता हो, यहां तक कि किसी और देश या यूनिवर्सिटी से MBBS पूरा करने पर भी समस्याएं थी। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार स्टूडेंट्स को छूट दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here