नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने की जिम्मेदारी टाटा एयरबस को सौंपी है। कंपनी वडोदरा स्थित प्लांट में इन एयरक्राफ्ट का निर्माण करेगी। भारत में बने विमानों की आपूर्ति 2026 से 2031 तक की जाएगी। पहले 16 विमान 2023 से 2025 के बीच आएंगे। सभी विमान स्वदेशी होंगे। यह जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी। भारतीय वायु सेना अंततः इस C-295 परिवहन विमान की सबसे बड़ी परिचालक बन जाएगी।
C-295 transport aircraft for the Indian Air Force to be manufactured by Tata-Airbus at Vadodara in Gujarat: Defence Officials pic.twitter.com/0txKqTlDIX
— ANI (@ANI) October 27, 2022
रक्षा सचिव ने कहा कि रक्षा बलों के लिए मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए एक जोरदार प्रयास किया जा रहा है। ऑपरेशनल तैयारियों से समझौता नहीं किया जाता है और ऑपरेशनल तैयारी हमारे दिमाग में सबसे आगे है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि गुजरात के वडोदरा में बनने वाले इस प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को करेंगे।