नई दिल्ली। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में संसद भवन में केन्द्रीय रेल, संचार, सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रोनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबधीत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री वैष्णव को भगवान परशुराम जी पर भारत सरकार के द्वारा डाक टिकट जारी किये जाने पर आभार व्यक्त किया तथा आगामी अक्षय तृतिया के दिन इसके विमोचन के कार्यक्रम को किया जाने का प्रस्ताव रखा।
इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में रेलवे से संबधी विषयों पर चर्चा करते हुये कॉरोना काल के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टोपेज को समाप्त कर दिया गया था, वर्तमान में अनुकुल परिस्थितियों को देखते हुये आवश्यकतानुसार स्टोपेज प्रारंभ करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से गुजरने वाली एसी ट्रेने जो की कॉरोना के पुर्व में चलती थी, लेकिन कॉरोना के पश्चात उन ट्रेनों को स्थगित किया गया था, इस प्रकार की सभी एक्सप्रेस एवं हमसफर ट्रेनों को पुनः बहाल किये जाने का आग्रह किया जिसमें अजमेर रामेश्वरम् हमसफर के बहाल किये जाने पर मंत्री जी का आभार व्यक्त किया तथा पैलेस क्वीन मैसुर हमसफर, उदयपुरसिटी-पाटलीपुत्र एवं राजस्थान हमसफर ट्रेन के पुनः बहाल किये जाने का आग्रह किया।
संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रीयों की सुविधाओ, संख्याओं एवं उनकी आवश्यकताओं को देखते हुये नये आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टोपेज के लिये भी आग्रह किया।
सांसद जोशी ने रेल मंत्री का मावली-बड़ीसादड़ी को 82 किलोमीटर का आमान परिवर्तन कार्य पुर्ण करने तथा सफलतापूर्वक यात्री गाड़ी के संचालन का ट्रायल करने पर बधाई देते हुये आभार व्यक्त किया की अतिअल्प समय में इस ट्रेक के आमान परिवर्तन से मावली, वल्लभनगर, बड़ीसादड़ी क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होगा। इस आमान परिवर्तीत रेलमार्ग का उदघाट्न प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के करकमलों के द्वारा किया जाये इसके लिये के लिये सांसद जोशी ने रेलमंत्री से चर्चा की।
सांसद जोशी एवं उदयपुर सांसद अर्जून लाल मीणा ने रेलमंत्री से क्षेत्रवासियों की मांग पर उदयपुर-हिम्मतनगर रेलवे लाईन पर स्थित सुरखण्ड का खेड़ा फ्लेग रेलवे स्टेशन को बी श्रेणी के रेलवे स्टेशन में क्रमोन्नत करने का आग्रह करते हुये बताया की यह स्टेशन महाराणा प्रताप के समाधी स्थल चावण्ड, वीरांगना हाड़ीरानी के स्थल सलुम्बर, जयसमन्द झील एवं भगवान ऋषभदेव के आप पास के स्थलां के कारण विशेष महत्व रखता हैं इसके साथ ही चार तहसीलों के केन्द्र बिन्दु होने के कारण इसको ’बी’ श्रेणी का दर्जा प्रदान करने का आग्रह किया।