नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सियासी भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। कैप्टन अमरिंदर ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है। उसके बाद आज उन्होंने डोभाल से मुलाकात की है। इसके बाद अमरिंदर के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे। लेकिन, अब अमरिंदर ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि वे कांग्रेस में नहीं रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे।
अमरिंदर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में खुद ये स्पष्ट कर दिया है कि वे कांग्रेस में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘अब तक मैं कांग्रेस में हूं, पर आगे नहीं रहूंगा। मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होगा।’
पंजाब में कांग्रेस का ग्राफ अब नीचे- अमरिंदर
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह टीम प्लेयर नहीं हैं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए टीम प्लेयर की जरूरत है। अमरिंदर सिंह ने इस बात को स्वीकारा कि पंजाब में कांग्रेस की लोकप्रियता घट रही है और आम आदमी पार्टी का ग्राफ अब ऊपर जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब का चुनाव इस बार काफी अलग होगा, कांग्रेस-अकाली दल पहले से ही हैं और अब आम आदमी पार्टी भी वहां पर आगे बढ़ रही है।
पंजाब से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर की चर्चा
अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह भले ही पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन पंजाब अभी भी उनका है। इसलिए ही गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का ये बयान तब आया है, जब बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की थी. अमरिंदर सिंह की इन मुलाकातों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.