बच्चों की भारतीय वैक्सीन Covovax को WHO से मिला इमरजेंसी अप्रूवल

163948064261b87d42cca7b e1639756928201

नई दिल्ली: बच्चों की भारतीय वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को WHO ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अप्रूवल दे दिया है। अनुमति मिलने पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने खुशी जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि इससे कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी। अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के फॉर्मूले पर बनी यह वैक्सीन 12 से 17 साल के बच्चों पर कारगर है। भारत में अदार पूनावाला की कंपनी इसे तैयार कर रही है।

कोवोवैक्स के 200 करोड़ टीके तैयार करेगी सीरम

नोवावैक्स और भारत की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने साल में कोरोना वैक्सीन के 200 करोड़ खुराक तैयार करने का करार किया है। अगस्त में यह डील साइन की गई थी। समझौते के मुताबिक कम और मध्यम आय वाले देशों और भारत के लिए कम से कम 100 करोड़ खुराक का उत्पादन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *