मधुर-अरिजीत के बाद ‘बाहुबली’ के ‘कटप्पा’ सत्यराज और तृषा भी हुए कोरोना संक्रमित

0
943
कोरोना

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में कई सेलेब्स भी इसकी चपेट में आए हैं। सेलेब्स की इस लिस्ट में सिंगर अरिजीत सिंह, डायरेक्टर मधुर भंडारकर, प्रियदर्शन, यूट्यूबर आशीष चंचलानी के बाद अब साउथ के एक्टर सत्यराज और तृषा का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेकर प्रियदर्शन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहीं अरिजीत सिंह ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है।

‘बाहुबली’ फिल्‍म में कटप्पा का किरदार निभाकर दुनियाभर में मशहूर होने वाले सत्यराज को भी चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिल्ममेकर वामसी शेखर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सत्‍यराज के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्‍ट‍ि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्यराज को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्‍टर को 7 जनवरी की शाम को अस्पताल ले जाया गया था और फिलहाल वहीं उनका इलाज चल रहा है। एक्‍टर की हेल्‍थ को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है। कोविड -19 संक्रमित होने के बाद सत्‍यराज पहले अपने घर में ही क्वारैंटाइन थे। हालांकि, जब उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण दिखने लगे तो उन्‍हें तत्‍काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं तृषा ने अपने संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here