‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ आज होगी रिलीज

radhe your most wanted bhai

‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई'(Radhe: Your Most Wanted Bhai) ईद स्पेशल फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार रहे थे जिसका आज इंतजार खत्म हो गया हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्म को सिनेमा और डिजिटल दोनों पे रिलीज किया जा रहा है। भारत में इसे पे-पर-व्यू यानी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भुगतान करना पड़ेगा। अगर आपको दोबारा ये फिल्म देखनी है तो ऑडियंस को दोबारा भुगतान करना पड़ेगा।

‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई'(Radhe: Your Most Wanted Bhai) मीडिल-ईस्ट समेत कई देशो के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट की है, फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी और जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म में सलमान खान का किरदार एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे जो ड्रग माफिया को खत्म करेंगे।

राधे फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और म्यूजिक

‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई'(Radhe: Your Most Wanted Bhai) में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और म्यूजिक समेत का पूरा दमदार पैकेज है। फिल्म में सलमान खान का नाम राधे है, जो साल 2009 में आई उनकी फिल्म वांटेड में भी था।  हालांकि सलमान खान ने हाल में एक वर्चुअल इंटरेक्शन के दौरान मीडिया से कहा था कि ये फिल्म ‘वांटेड’ से पूरी तरह से अलग है।

अगर आप भी ‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए फिल्म को उसके रिलीज होने से लेकर इसे जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी दे रहे हैं।

‘राधे’ फिल्म रिलीज डेट

देश में ईद कल यानी शुक्रवार को मनाएगी जाएगी लेकिन फिल्म आज ही यानी 13 मई 2021 को रिलीज होगी। राधे फिल्म आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी।

फिल्म को आप यहाँ देख सकते है

‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत में इसकी जी5, जीप्लेक्स और जी चैनल पर प्रति व्यू सर्विस होगी। यानी यहां पर आपको करीब 249 रुपये भुगतान करके देखना होगा।

इसके अलावा ये फिल्म अन्य डीटीएच ऑपरेटर्स जैसे डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर भी पे सर्विस के तौर पर उपलब्ध रहेगी। इसमें ऑडियंस को मल्टीपल ऑप्शन भी दिया जाएगा। ऑडियंस अपने कंफर्ट के हिसाब से देख सकते है।

zee लाया फ्री सब्क्रिप्शन

फिल्म देखने के लिए यूज़र को Zeeplex विकल्प पर जाना होगा, जिसकी तय कीमत चुकानी होगी। ओटीटी जी5 ने ये तय किया है कि जो दर्शक भी इसके चैनल जी सिनेप्लेक्स पर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ देखने के लिए भुगतान करेंगे, वो इसके साथ साल भर तक जी5 पर उपलब्ध सामग्री भी देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *