मुंबई। पिछले काफी समय से सलमान खान (Salman khan) की आने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म अब ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों को काफी पसंद किया गया है। अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘राधे’ (Radhe Title Track) का वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है। गाने के वीडियो में सलमान खान एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में सलमान का स्वैग और दिशा का स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है।
सलमान खान ने टाइटल ट्रैक ‘राधे’ को शेयर कर लिखा, “यह बुरा समय भी गुजर जाएगा, भगवान की मर्जी और इंसान के सोपर्ट से। नफरत को मिटाओ। राधे राधे राधे…सुरक्षित रहें।”
बाकी गानों और फिल्म के ट्रेलर से अलग इस गाने के वीडियो में सलमान खान दाढ़ी वाले लुक में बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा पाटनी हमेशा की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। ‘राधे’ के टाइटल ट्रैक को साजिद ने ही लिखा है और इसे अपनी आवाज दी है। गाने को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है।
देखें, गाने का धमाकेदार वीडियो:
