धौलपुर : बाड़ी के डिस्कॉम ऑफिस में AEN और JEN के पीटने के मामले में MLA गिर्राज सिंह मलिंगा और एक पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ मारपीट और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल में भर्ती AEN हर्षदापति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि विधायक और उनके साथ आए लोगों ने मारपीट की। उनके साथ आए एक व्यक्ति ने सिर पर कट्टा तान दिया। इन लोगों ने साथी JEN के दोनों पैर तोड़ दिए।
पीड़ित ने बताया कि सोमवार दोपहर को करीब 12 बजे वह डिस्कॉम ऑफिस में बैठकर बकाया वसूली को लेकर फाइलें तैयार कर रहे थे। तभी बाड़ी विधायक और उनके साथ करीब 6-7 लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर आ घुसे। MLA मलिंगा ने आते ही उनके सिर पर कुर्सी दे मारी और जाति सूचक गालियां दीं। मलिंगा ने महुआ खेड़ा गांव से ट्रांसफार्मर उतारने पर धमकाया और उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की।
MLA के सामने गिडगिड़ाने पर कट्टा ताना
FIR में पीड़ित ने कहा है कि मारपीट के दौरान जब वह विधायक के सामने गिड़गड़ाए तो एक युवक ने उनके सिर पर देशी कट्टा तान दिया। इस युवक ने भी विधायक के सामने ही गालियां दीं और पीटा। हर्षदापति ने बताया कि मारपीट के बाद MLA मलिंगा और उनके साथी डिस्कॉम ऑफिस से बाहर चले गए थे। थोड़ी ही देर में MLA, पार्षद के प्रतिनिधि समीर खान समेत कई लोग वापस ऑफिस में आ घुसे। फिर से धमकाते हुए मारपीट की। आरोप है कि विधायक मलिंगा ने साथी JEN नितिन गुलाटी को जमीन पर पटक कर गर्दन पर पैर रखा और बाल खींचे। मलिंगा के साथ आए पार्षद प्रतिनिधि समीर खान ने मारपीट करते हुए क्रिकेट बैट से गुलाटी के पैर तोड़ दिए।
कर्मचारियों ने पहुंचाया था अस्पताल
मारपीट के बाद कर्मचारियों ने दोनों AEN और JEN को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया था। मारपीट की खबर मिलते ही ADM सुदर्शन सिंह तोमर एसपी, एएसपी, कोतवाल समेत बिजली विभाग के अफसर अस्पताल पहुंचे थे और घटना की जानकारी ली थी। AEN और JEN की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया था।
वहीँ मारपीट में गंभीर रूप से घायल AEN हर्षदापति भी कांग्रेस नेता कैप्टन मुकेश वाल्मीकि का बेटा हैं। मुकेश वाल्मीकि साल 2003 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। उधर, घटना के बाद से बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में डर का माहौल है। बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है।