नई दिल्ली : लम्बे इंतजार के बाद सलमान खान अपनी फिल्म राधे के साथ हम सभी की फोन स्क्रीन्स पर आ गए हैं। ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ रिलीज हो चुकी है और फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सलमान खान ने इस फिल्म को लाने का वादा अपने फैंस से किया था और कोरोना महामारी होते हुए उन्होंने अपने वादे को निभाया है। फिल्म राधे इस बात का सबूत है कि एक्शन और डायलॉगबाजी, बॉलीवुड के एंटरटेनमेंट में सबसे ऊपर है और सल्लू के फैंस को ये दोनों चीजें कभी निराश नहीं करतीं। अच्छाई और बुराई का जब सामना होता है तो सलमान के फैन्स यकीनन रोमांच महसूस करेंगे। लॉकडाउन में जहां हम सब घरों में कैद हैं, ऐसे माहौल में भी ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ सलमान खान के फैन्स पर हंसी और खुशी जरूर बिखेरेगी।

क्या है फिल्म की कहानी?
राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की कहानी है राधे नाम के पुलिसवाले की है, जो मुंबई शहर का सबसे बढ़िया अफसर है। 10 सालों में 97 एनकाउंटर करने और 23 ट्रांसफर पाने के बाद राधे की इमेज एक ऐसे अफसर की है, जो दुश्मन को उसके ही के अंदाज में पछाड़ता है. फिल्म की शुरुआत में राधे किसी सुपरहीरो की तरह एंट्री लेता है। वो बिजली से भी तेज है, उसको देखकर ही लोगों की जान चली जाती है और वो अकेला ही 10 आदमियों का काम तमाम कर देता है। शहरभर में जब ड्रग्स माफिया अपना शिकंजा कसते हैं, तो सस्पेंड राधे को दोबारा ड्यूटी पर बुलाया जाता है। अब इन ड्रग्स माफिया का जिम्मा राधे के सिर है और वो अपने अंदाज में सबका काम तमाम करने को तैयार है।

ये हैं राधे की कुछ अच्छी बातें
फिल्म राधे में सलमान खान का वही अंदाज आपको देखने को मिलेगा जो आप पिछली फिल्मों में देख चुके हैं। सलमान खान की स्टार पावर, स्टाइल और स्वैग पर यह फिल्म टिकी हुई है। राधे ज्यादातर उसी लाइन पर चलती है, जिसपर हमने सलमान खान की बाकी फिल्मों को चलते देखा है। हालांकि इसमें कुछ चीजें काफी बढ़िया हैं। राधे की शुरुआत में ही सलमान खान बता देते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं है। साथ ही रणदीप हुड्डा के किरदार राणा और राधे के बीच हुई बातचीत वाले सीन्स काफी इम्प्रेस करते हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा दिखाया गया है।

स्टारकास्ट ने किया ऐसा काम
हालांकि इस फिल्म को देखते हुए आपका ध्यान भी भटकेगा। राधे में सलमान खान अपने भाई वाले अंदाज में हैं। दिशा पाटनी के किरदार की मासूमियत काफी क्यूट है। लेकिन वह मासूम और क्यूट लगने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं करतीं। रणदीप हुड्डा एक बढ़िया विलेन के रूप में नजर आए हैं। उनका मुंहफट अंदाज उनके स्क्रीन टाइम को देखने लायक बनाता है। वहीं जैकी श्रॉफ का काम भी अच्छा है। इसके अलावा गौतम गुलाटी सहित अन्य स्टार कास्ट का काम भी ठीकठाक काम किया है। फिल्म का म्यूजिक फैंस के बीच पहले ही छाया हुआ है और बैकग्राउंड स्कोर काफी लाउड होने एक बावजूद फिल्म में सही बैठता है।
