धौलपुर : ZEE TV राजस्थान की ओर से आज सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ धौलपुर ईकाई को शानदार सेवा कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से विप्र संजीव शर्मा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के लिये अविस्मरणीय पल बताया।
ZEE TV के इस कार्यक्रम में अतिथियों ने भी संगठन की सराहना करते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन ने कोरोना काल में मानव सेवा का इतिहास रच कर सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया। इसके लिए धौलपुर की विप्र फाउंडेशन टीम अभिनन्दन टीम की हकदार हैं। इस आयोजन में अतिथि के रूप में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना और जी न्यूज राजस्थान के संपादक मनोज माथुर मौजूद थे। ZEE TV के वरिष्ठ अंकित तिवाड़ी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
