वनस्थली विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर आदित्य शास्त्री का निधन

वनस्थली विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर आदित्य शास्त्री का निधन

जयपुर। राज्य के प्रथम प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री के सुपौत्र प्रो. आदित्य शास्त्री का निधन हो गया। वनस्थली विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. आदित्य शास्त्री कोरोना से संक्रमित थे। उन्होंने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। शास्त्री के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा शोक प्रकट किया है।

शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति – सुशील ओझा

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति डॉ.आदित्य शास्त्री जी का निधन को शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि वे समाज के ऐसे दैदीप्यमान नक्षत्र थे जिनसे सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित हुआ। श्रद्धेय हीरालाल जी शास्त्री, पूज्य दिवाकर जी शास्त्री की गौरवशाली उपलब्धियों को आपने और ऊँचाइयाँ प्रदान की। उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धाँजलि ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *