जयपुर : शहर के कोतवाली थाना इलाके के इंदिरा बाजार में आज सुबह प्राचीन शिव मंदिर टूटने पर इलाके में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे कोतवाली एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि घटना सुबह 5:00 बजे की है। जहां एक पिकअप गाडी के बैक लेने के दौरान प्राचीन मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मंदिर के पुजारी ने मंदिर टूटने का विरोध किया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की।
इसी दौरान कई हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए और प्राचीन शिव मंदिर के टूटने का विरोध किया। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों से समझाइश की और मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से के दोबारा से निर्माण के आश्वासन के बाद ही सभी माने। घटना के बाद पुलिस ने पिकअप चालक को पकड़ लिया। पुलिस की समझाइश के बाद पिकअप चालक मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से को सही करवाने पर राजी हो गया। फिलहाल मंदिर का क्षतिग्रस्त हिस्सा दोबारा से बनाया जा रहा है। जानकारी में सामने आया है कि स्मार्ट सिटी विकास कार्यों के दौरान यह घटनाक्रम हुआ। फिलहाल अब मौके पर शांति है। पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया है।