उदाराम है सरकारी टीचर, जिसने स्ट्रांग रूम से खरीदा था REET पेपर

उदाराम

जयपुर : REET पेपर लीक मामले में आरोपी भजन लाल की गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने सरकारी टीचर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी उदाराम सेकंड ग्रेड टीचर है और सवा दो करोड़ में पेपर खरीद कर अपने दोस्त भजनलाल को दिया था। पेपर लीक मामले के दोनों गुनहगार एक ही गांव के पड़ोसी निकले। जालोर के रणोदर गांव निवासी उदाराम विश्रोई सेकंड ग्रेड शिक्षक है। वह अभी जालोर जिले के ही लूणियासर में पोस्टेड है। परिवार से अलग वह पत्नी के साथ सांचौर में रहता है। उदाराम विश्रोई ने सवा 2 करोड़ रुपए की पहली किश्त में पेपर खरीदकर गांव के पड़ोसी और दोस्त भजनलाल विश्रोई को दिया।

उदाराम विश्रोई ने जयपुर से पेपर खरीदा था, जो परीक्षा से एक दिन पहले शिक्षा संकुल के स्ट्र्राॅन्ग रूम में रखा हुआ था। वहां से पेपर को रामकृपाल मीणा ने लीक किया था। रामकृपाल मीणा जयपुर में शिवशक्ति पब्लिक स्कूल चलाता है, उसने यह पेपर उदाराम को बेच दिया।

REET 2015 परीक्षा में भी हुआ था उदाराम गिरफ्तार

उदाराम विश्रोई इससे पहले भी नकल गिरोह को लेकर गिरफ्तार हो चुका है। REET 2015 की परीक्षा के दौरान उदाराम को जोधपुर की प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि उस समय उसने पेपर आउट का प्लान बना रखा था और उसके पास से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले थे। इससे पहले भी वह कुछ मामले में जेल जाने के बाद निलंबित हो चुका है। बहाल होने पर अभी नौकरी कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *