जयपुर। श्याम सिंह भरतपुर के नए एसपी होंगे। पहले डॉ. रामेश्वर सिंह को भरतपुर एसपी लगाया था लेकिन आज उनका तबादला निरस्त कर श्याम सिंह को भरतपुर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्याम सिंह वर्तमान में आरएसी की 14वीं बटालियन में पहाड़ी भरतपुर में ही कमांडेंट के पद पर ही पदस्थापित है। इसी के साथ आरएसी की 5वीं बटालियन के कमांडेंट देवेन्द्र कुमार विश्नोई को आरएसी थर्ड बटालियन बीकानेर कमांडेंट के पद पर लगाया गया है।