कोरोना की तीसरी लहर लगी डराने, अकेले जयपुर में एक ही दिन में 8 मौतें

कोरोना

जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर से संक्रमितों का आंकड़ा तो पिछले दो दिनों से दस हजार के नीचे आ गया लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या डराने वाली है। कल 23 लोगों ने दम तोड़ा था जबकि आज 22 मौतें हुई है, उनमें अकेले जयपुर में 8 कोरोना पीडि़तो ने दम तोड़ा है। इसके अलावा 3 ने बीकानेर में, 2 ने जोधपुर में, अजमेर, अलवर, बूंदी, दौसा, डूंगरपुर, गंगानगर, झालावाड़, कोटा, नागौर में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज पूरे प्रदेश भर में 9771 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सबसे अधिक 2140 जयपुर में, 1030 अलवर में, 741 जोधपुर में, 550 गंगानगर में, 501 भरतपुर में, 472 उदयपुर में, 429 हनुमानगढ़ में, 335 कोटा में संक्रमित मिले। हालांकि संक्रमितों में से रिकवर होने वालों की संख्या आज 10559 रही जिसके कारण एक्टिव केसों की संख्या भी बढऩे की बजाय घटकर 92692 बनी हुई है।

कोरोना

Bulletin 25.1.2022 merged page 001 Bulletin 25.1.2022 merged page 002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *