कोटा : शंभूपुरा इलाके में 6 महीने के भालू के बच्चे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भालू एक बंद कमरे में अठखेलियां करता रहा। यह कभी चारपाई पर चढ़ जाता तो कभी बाहर जाने का रास्ता देखता। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर लिया।
दरअसल, गुरुवार को रामस्वरूप गुर्जर के मकान में भालू का बच्चा घुस गया। भालू के मकान में घुस आने से परिवार के लोग डर गए। हालांकि परिवार के एक सदस्य ने हिम्मत कर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग की टीम को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के बच्चे को को रेस्क्यू किया। वनकर्मी बुधाराम ने बताया कि भालू के सिर और पैर में चोट है। उसे रेस्क्यू करने के बाद इलाज के लिए बायोलॉजिकल पार्क भेजा गया है।
बता दें कि शंभूपुरा इलाका जंगल के पास है। ऐसे में कई बार यहां पर भालू समेत अन्य जंगली जानवर पहुंच जाते हैं। यह भालू का बच्चा भी रास्ता भटक कर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया और एक घर में घुस गया, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई।