जयपुर : REET परीक्षा पेपर आउट करने वाले मास्टर माइंड अभियुक्त भजनलाल बिश्नोई के बाद एसओजी ने इसी प्रकरण में दो अन्य अभियुक्त रामलखन जाट जे.ई.एन. और अमृतलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अभियुक्तगण को आज कोर्ट में पेश कर 27 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है।
पूरे प्रकरण में अब तक कुल 33 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पेपर लीक प्रकरण से जुड़े अन्य अभियुक्तों के बारे में गहन पूछताछ और अनुसंधान किया जा रहा है।
