सीकर : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में धीरे-धीरे केस बढ़ते जा रहे है। सीकर जिले के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एसपी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूंड ने की है। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के कोरोना संक्रमित होने के बारे में एडीएम धारा सिंह मीणा ने बताया है। अधिकारियों ने पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और सैंपल देने की अपील की है। दोनों ने इससे पहले 21 जनवरी को हुई जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में पीसीसी चीफ और लक्षमणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, सांसद सुमेधानंद सरस्वती के साथ शामिल हुए थे। बैठक में सभी मास्क के बिना नजर आए थे।
