जयपुर: राजधानी जयपुर पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामाग्री की बढ़ती कीमतों के बीच लोगों को एक और झटका लगा है। जयपुर सरस डेयरी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रहा है। बढ़ी हुई कीमतों की यह नई दरें 9 जुलाई शाम से होने वाली सप्लाई पर लागू होगी। इससे कुछ दिन पहले अमूल के दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हुई थी।
जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) से जारी नई रेटों के मुताबिक गोल्ड और टोण्ड दूध की कीमत 2 रुपए प्रतिलीटर बढ़ाए गए है। नई दरे 9 जुलाई शाम से लागू की जाएगी। इन नई दरों के लागू होने के बाद सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 26 की जगह 27 रुपए और 1 लीटर पैक 52 की जगह पर 54 रुपए में मिलेगा। इसी तरह सरस टोण्ड का आधा लीटर पैक 21 के स्थान पर 22 रुपए और एक लीटर पैक 42 के स्थान पर 44 रुपए में मिलेगा।
जयपुर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे उत्पादन लागत में बढ़ोतरी आना बताया है। डेयरी के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर डेयरी के लागत मूल्य एवं अन्य खर्चो में बढ़ोतरी होने के कारण डेयरी पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है। इन्ही कारणों से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई।