देश की खुशहाली, सुख, शांति व कोरोना संकट दूर करने के लिए हारे के सहारे श्याम बाबा से की प्रार्थना

श्याम बाबा

भरतपुर : 75वेआज़ादी के अमृत महोत्सव एवं 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीखाटू श्यामजी मंदिर गांधी पार्क पर राष्ट्रवादी संत रोहित महाराज ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर अतिथि नदबई से पधारे प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी अजय कटारा, ब्रजेश अग्रवाल समाजसेवी धर्मप्रवर्तक ज़िला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, अनिल भारद्वाज प्रदेश महासचिव बृज भूमि कल्याण परिषद, संत शिरोमणि किशन दास महाराज सरंक्षक बृजभूमि कल्याण परिषद, देवाशीष भारद्वाज ज़िला संयोजक भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान भरतपुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालिकाओं ने विशाल भारतमाता का अखंड मानचित्र बनाया।

इस मौके पर राष्ट्रवादी संत रोहित महाराज ने कहा कि मंदिर में राष्ट्रीय पर्व मनाने से समाज मे राष्ट्रीयता का भाव जागृत करना है। धर्म हमे राष्ट्र के प्रति निष्ठा सिखाता है, भारत एक राष्ट्र है क्योंकि यहां का हर नागरिक हिन्दू है। इसलिये भारत हिन्दू राष्ट्र है। अनिल भारद्वाज ने कहा कि मंदिरो से ही समाज को दिशा मिलती है युवा पीढ़ी में संस्कार व राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करने का काम हमारे संतो द्वारा किया जा रहा है। बृजेश अग्रवाल ने कहा कि संत मिलन से भगवंत मिलन होता है। संत समाज को एक सूत्र में बांधता है। हम अगले राष्ट्रीय पर्व को मंदिर में श्याम बाबा के हज़ारों भक्तों के साथ मनाएंगे।

श्याम बाबा

अजय ने कहा कि आज के दिन हमे आज़ादी के दीवानों को याद करना चाहिए। देश ऐसे ही आज़ादी के महानायक सुभाषचंद्र बोष की 125 वी जयंती मना रहा है। सुभाष बाबू की जयंती 23 जनवरी से 26 जनवरी तक राष्ट्रीय पर्व होगा। किशन दास महाराज ने राम मंदिर शिलान्यास के लिए राम मंदिर आंदोलन को याद किया। सभी भक्तों ने देश की खुशहाली, सुख, शांति, कोरोना संकट दूर करने के लिए हारे के सहारे श्याम बाबा से प्रार्थना की। इस अवसर पर रोहित महाराज ने बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव अनिल भारद्वाज, अजय कटारा, मदन मोहन शर्मा बृजभूमि कल्यान परिषद के जिला व्यवास्थापक प्रमुख ने शारदे के जन्मदिन बसंत पंचमी पर सेवा बस्तियों वंचित निर्धन बालक बालिकाओ व निष्ठा भाव से शिक्षा के क्षेत्र कार्य करने वाले सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों के साथ सरस्वती पूजन यज्ञ हवन शिक्षक सम्मान व सहभोज का कार्यक्रम की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *