जयपुर : कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को जन-जन तक ले जाने और आमजन को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के किए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 2-2 POCs पॉइन्ट ऑफ कॉन्टेक्ट की नियुक्ति की है। विधायक रफ़ीक़ खान की अनुशंसा पर मुकेश भाटिया और एडवोकेट गुलाम मुस्तफ़ा को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए पॉइंट ऑफ कॉन्टेक्ट (POC) नियुक्त किया गया है।
दोनों ही युवाओ को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए POC (पॉइंट ऑफ कॉन्टेक्ट) बनाए जाने पर क्षेत्र के युवाओं में जोश व उत्साह का माहौल है। आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी POCs के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर दो-दो बूथ इनरोलर की नियुक्ति करेगी ताकि AICC द्वारा आयोजित डिजिटल सदस्यता अभियान को सफल बनाया जाए और आमजन को कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति व विचारधारा से जोड़ा जाए।
