जयपुर। जलदाय एवं भूजल मंत्री डॉ महेश जोशी अब रेलवे स्टेशन स्थित आवास के स्थान पर अब सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगला नंबर 382 में आमजन से मिलेंगे। डॉ. जोशी सपरिवार सिविल लाइन स्थित इस सरकारी बंगले में शिफ्ट हो गए।
उन्होंने गृह प्रवेश के निमित्त विद्वान ब्राह्मणों ने विधिवत रूप से सूक्ष्म पूजा, अखंड रामायण पाठ और हवन करवाया। इस अवसर पर कुटुम्बजनों,मित्रों, शुभचिंतकों और समर्थकों ने डॉ महेश जोशी को शुभकामनाएं दी।

