जयपुर। वृंदा गार्डन सोसायटी में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद विसर्जन समारोह हुआ, जिसमें आरती के साथ कई तरह की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। सभी रेजिडेंट्स ने अभिव्यक्ति, प्रश्नोत्तरी के माध्यम और मनोरंजन वाले गेम मे भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमे मशहूर गायक कलाकार गौरव जैन, डॉ. प्रतिष्ठा, तबला वादक गुलाम फरीद और वृंदा रेजिडेंट्स की गरिमा, भावना, ईश्वर ने भजन के माध्यम से बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ. नागर के द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्था की ओर से आयुर्वेद के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
1100 दीयों की महाआरती का आयोजन
विसर्जन से एक दिन पूर्व आरती संध्या के लिए 1100 दीयों की महाआरती का आयोजन भी किया गया। सभी रेजिडेंट्स ने महाआरती के लिये अपने घर से 5 दीयों की थाली सजाकर मंदिर प्रांगण मे महाआरती कर महोत्सव को यादगार बना डाला। अनन्त चतुर्दशी के दिन भव्य विसर्जन का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया।
संयोजक ईशा महावर ने बताया कि बच्चों ने नृत्य के माध्यम से करोना के समय डॉक्टर की अहम भूमिका का शानदार प्रदर्शन किया गया। महिला वर्ग से भी नृत्य प्रस्तुति दी गई। सभी वृंदा निवासियों का गणपति भगवान की विसर्जन शोभायात्रा और विसर्जन में सहयोग सराहनीय रहा।सभी आयु वर्ग के लोगों ने गणपति विसर्जन शोभायात्रा में ढोल नगाड़े के साथ बढ़-चढ़कर, नाच गान के साथ विसर्जन महोत्सव आनन्द लिया।
आभार किया व्यक्त
विसर्जन के पश्चात आयोजन समिति और वृंदा गार्डेन सोसाइटी के द्वारा सभी रेजिडेंट्स के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन समिति से मंजू सर्राफ, उमा गर्ग, आलोक, अर्चना, आशीष गौतम, प्रशांत, दिलीप, ईश्वर, अंकिता, बलराम, राजश्री, नेहा, दीपिका अन्य समिति सदस्य की ओर से कार्यक्रम को सफल एवं सुनियोजित,सुव्यवस्थित रुप से सहयोग कराने के लिये, वृंदा गार्डन ऑनर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य,समस्त वृंदा निवासियों, नृत्य प्रस्तुति संयोजक टीम, राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान, मेंटनेंस टीम, सिक्योरिटी स्टाफ, हाउसकीपिंग को धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किया गया।