बीकानेर के महाराजा व राजस्थान के भागीरथ गंगासिंह जी की प्रतिमा पूजा अर्चना कर दुबई रवाना

जयपुर : जयपुर स्थित भारती शिल्पकला स्टूडियो में मूर्तिकार महावीर भारती व डिजायनर निर्मला कुल्हरी द्वारा तैयार महाराजा गंगासिंहजी भव्य प्रतिमा दुबई में लगेगी, जो आज रवाना हुई। प्रतिमा रवानगी से पहले बीकानेर राजघराने की परंपराओं के अनुसार सागर वाले पुरोहित परिवार से पधारे मनीष पवन पुरोहित ने मंत्रोच्चारण कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलक किया। उनके साथ जयपुर नगर निगम ग्रेटर पार्षद वार्ड 63 से पीयूष किराडू, मीडियाकर्मी मुकेश किराडू, नर्सिंगकर्मी अश्वनी किराडू आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने महाराजा के प्रति प्यार को दर्शाया।

सभी के द्वारा मूर्तिकार महावीर भारती का माल्यार्पण कर अपर्णा पहनाकर अभिनंदन व सम्मान किया गया। मूर्तिकार भारती ने बताया कि प्रतिमा की ऊंचाई 8 फिट है जिसमे महाराजा गंगासिंह जी को उनकी युवा अवस्था मे राजसी पौशाक पहने आकर्षक अवस्था मे दिखाया गया है। प्रतिमा 6 अक्टूबर को शारजहां दुबई में चोखी ढाणी ग्रुप द्वारा लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *