जयपुर। जयपुर शहर में आज रेलवे स्टेशन राम मंदिर के पास कोसल्यादास की बगीची पर नकाबपोशों ने अजय यादव नामक युवक को पहले गोलियों से छलनी कर डाला फिर पत्थर से चेहरा कुचल फरार हो गए। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए। पूरे इलाके में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। जयुपर एडिशनल कमिश्नर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे जयपुर में नाकाबंदी कराई गई है।
हत्या गैंगवार को लेकर बताई जा रही है। वह सफारी गाड़ी लेकर दोपहर 12. 15 बजे बनीपार्क इलाके में राममंदिर के पास से जा था। तभी दो स्कूटी पास में आकर रूकी। गाड़ी से 4 बदमाश उतर कर आए। उन्होंने अजय यादव पर फायरिंग शुरू कर दी। उसे तीन गोली लगी है। अजय लहुलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। तब बदमाशों ने उसकी पहचान छुपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल दिया। फिर बदमाश फरार हो गए।
फायरिंग की सूचना मिलने पर बनीपार्क पुलिस मौके पर पहुंची। एकाएक फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों सहम गए। कोई भी डर के कारण बाहर नही निकला। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचने लगे। अजय यादव के शव को उठाकर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल बदमाशों का कुछ भी पता नहीं लग सका है। बदमाशों की पकड़ के लिए पूरे जयपुर में ए क्लास की नाकाबंदी करवाई गई हैै।