RPSC के खिलाफ जयपुर में छात्रों का प्रदर्शन, SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर दिया धरना

जयपुर : प्रदेश में 13 से 15 सितंबर तक आयोजित हुई SI भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को शहर के शहीद स्मारक पर सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की SOG से जांच करने के साथ परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में युवाओं ने धरना दिया।

SI भर्ती परीक्षा देने वाले जोधपुर के रोहित अग्रवाल ने बताया कि पिछले लंबे वक्त से वह परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन आखिरी वक्त में जिस तरह से पेपर लीक हुआ उससे उसकी सालों की मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे में इस परीक्षा की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। रोहित ने कहा कि RPSC को हाल ही में हुई भर्ती परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित करवानी चाहिए। तभी प्रदेशभर के युवाओं को न्याय मिल पाएगा।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि सरकारी लापरवाही का खामियाजा आम छात्रों को उठाना पड़ रहा है। ऐसे में आरपीएससी अध्यक्ष भूपेंद्र यादव का इस्तीफा लिया जाना चाहिए। साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से SI भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए। तभी प्रदेश के लाखों युवाओं को न्याय मिल सकेगा।

दरअसल, राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद अभ्यर्थी की ओएमआर शीट और परीक्षा केंद्र का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद युवाओं ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। लेकिन सरकार द्वारा अब तक इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में प्रदेशभर के बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ धरना देकर भर्ती परीक्षा रद्द कर नए सिरे से भर्ती परीक्षा कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *