रालोपा राजस्थान में लड़ रही है व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई -बेनीवाल

जयपुर। रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को लगातार दूसरे दिन जयपुर जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने दर्जनों गांवों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थन में जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित किया।

सांसद बेनीवाल ने अपनी जनसभाओं में कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि आजादी के दशकों बाद भी गांव के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति सरकार की सुविधाओं से वंचित है और भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस दोनों ने बारी- बारी से राजस्थान की जनता का शोषण किया है।

वोट दे रालोपा को करें मजबूत

2023 के विधानसभा चुनाव में रालोपा को मजबूत करने के लिए इन पंचायती राज चुनावो में अधिक से अधिक मतदान बोतल के चिन्ह पर करने की जरूरत है।

कोई सुनने वाला नहीं

सांसद ने कहा रोजगार से लेकर महंगाई तक के मामले को लेकर जनता त्रस्त है और जनता की समस्याओ को सुनने वाला कोई नहीं है।

रालोपा राजस्थान में लड़ रही है व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई -बेनीवाल

ब्यूरोक्रेट्स हावी

ब्यूरोक्रेट्स सरकार पर हावी है और कांग्रेस की सरकार अलग-अलग भागों में बंटी हुई है जिससे लोगो के काम नही हो रहे है। बेनीवाल की जन सभाओं में भारी संख्या में जन समूह उमड़ा।

बेनीवाल ने स्वयं संभाल रखी हैं प्रचार की कमान

गौरलतब है कि पंचायती राज चुनाव में रालोपा एक मात्र राजनैतिक दल है जो तीसरे मोर्चे के रूप में ताल ठोक रहा है। वही पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने स्वयं प्रचार की कमान संभाल रखी है तथा प्रचार को लेकर लगातार गाँवो में सक्रिय है।

ये रहे साथ

आज के दौरे में जयपुर जिला अध्यक्ष शंकरलाल नारोलिया, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह, प्रवक्ता राजपाल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि व सरपंच साथ रहे।

इन क्षेत्रों का किया दौरा

सांसद ने बुधवार को अपने दौरे की शुरुआत रेनवाल मांजी से की उसके बाद किशनपुरा, हरसुलिया, बास (गुरुमहाराज) ,चीतोड़ा प्रतापपुरा गोपाल नगर,माधोराजपुरा ,रामपुरा भुरटिया,सेवा,रेहलाना,बिजोलाव ,
दांतरी ,हटूपूरा, मरवा ,त्योंदा,सीणोदिया,मुण्डवाड़ा- डेहरा (कालख ), भोजपुरा, डूंगरीकला, जुनसिया आदि स्थानों पर जन-सम्पर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *