नीट पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर रेजीडेंट्स डॉक्टर्स हड़ताल पर उतरे, SMS हॉस्पिटल में बिना इलाज करवाए लौटे मरीज

जयपुर: एसएमएस हॉस्पिटल के सभी रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने आज से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया है। रेजीडेंट्स के इस कदम से मरीजों के लिए आफत आ गई। नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी के विरोध में रेजीडेंट्स डॉक्टर ने हड़ताल की है। रविवार की छुट्‌टी के बाद सोमवार को इलाज करवाने पहुंचे मरीजों में बड़ी संख्या में लोग बिना इलाज और जांचे करवाए वापस घर लौट गए। जनरल मेडिसन, आंख, चर्म रोग समेत कई विभागों में रेजीडेंट्स नहीं होने के कारण मरीजों को दो या तीन दिन बाद आने की बात कही।

वहीं ईएनटी सेक्शन में आंख, कान की जांच करवाने आए मरीजों को भी परेशानी हुई। ऐसे मरीजों को बिना कोई डेट दिए ही कुछ दिन बाद आने की बात कहकर डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने लौटा दिया। जयपुर एसएमएस की बात करें तो यहां हर रोज औसतन 8 से 10 हजार लोग ओपीडी में दिखाने आते है। केवल इमरजेंसी सेवाओं में डॉक्टर्स ने काम किया। वहीं हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़ काे देखते हुए सीनियर डॉक्टरों ने काम संभाला, लेकिन मरीजों की भीड़ के आगे मुट्ठी भर सीनियर डॉक्टर बेहद कम रहे।

नीट पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर रेजीडेंट्स डॉक्टर्स हड़ताल पर उतरे, SMS हॉस्पिटल में बिना इलाज करवाए लौटे मरीज

बता दें कि रेजीडेंट्स डॉक्टर्स नीट पीजी काउंसलिंग 31 दिसंबर से पहले करवाने की मांग कर रहे है, जबकि केन्द्र सरकार की ओर से अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। नीट पीजी काउंसलिंग का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी सुनवाई की अगली डेट 6 जनवरी 2022 दी है। वहीं डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *