जयपुर : राजधानी जयपुर में एक ज्वैलर्स से 208 कैरेट के पन्ना रत्न खरीदने का झांसा दे ठग लिया। दोनों ठगों ने खुद को नगीनों का बड़ा व्यापारी बताया था। विदेश में माल भेजने का झांसा दिया और रूपये 20 दिनों में देने का एक कागज पर लिख कर वादा किया। उनसे संपर्क नहीं हुआ तो ज्वैलर्स ने जालुपुरा थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है।
ज्वैलर्स संजय जैन ने बताया कि उसके पास दलाल अब्दुल समद दो महीने पहले रईस अहमद और मजीद अहमद को लेकर आया था। दोनों ने खुद को बड़ा व्यापारी बताया। वे एमआई रोड की दुकान पर आए। दोनों ने नगीनों का माल देखा और 208 कैरेट के पन्ने लेने की बात कहीं। दोनों ने कहा कि वे नगीनों के बड़े व्यापारी और विदेशों में माल भेजते है। दोनों ने माल देखकर लेने की बात कहीं थी।
बता दे कि, 208 कैरेट के नगीनों की कीमत 22 लाख रुपए थी। दोनों ने कहा कि उनकी पेमेंट बाद में आएगी। दोनों ने 20 दिनों के बाद पेमेंट करने की बात कहीं। तब ज्वैलर ने उससे एक सादे पेपर पर लिखित में एग्रीमेंट करवा लिया। वे दोनों नगीने लेकर चले गए। 20 दिनों के बाद ज्वैलर ने दोनों से पेमेंट के लिए संपर्क किया। दोनों के मोबाइल बंद मिले। तब उसने दलाल को फोन कर रुपए देने की बात कहीं। उसने भी मोबाइल पर कॉल किया तो बंद मिला। वे दोनों मजीद की वैशाली नगर में दुकान पर पहुंचे और रुपए देने को बोला। पहले तो वह बहाने बनाने लगा। बाद में उसने रुपए देने से मना कर दिया।