माकन एक्शन मूड में, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए तय की 26 की डेडलाइन

जयपुर। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री अजय माकन पंजाब के फैसले के बाद एक्शन मूड में दिख रहे हैं। माकन ने प्रदेश में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति मामले में 26 जुलाई की डेडलाइन तय कर दी हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित जिले के उन प्रभारियों को सूचित कर दिया है जो अभी तक जिलाध्यक्षों के पैनल को लटकाए बैठे हैं।

माकन के करीबी सूत्रों ने बताया कि वे चाहते हैं कि इसी माह के अंत तक कांग्रेस जिलाध्यक्षों की घोषणा हर हाल में हो जाए,क्योंकि राजस्थान के सभी जिले एक साल से संगठन विहीन है। कांग्रेस ने सचिन पायलट को जब पदमुक्त किया था तब से ही जिला व ब्लॉक कमेटियां भंग पड़ी हैं। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में पायलट व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों ही गुटों को राजी करना है। इसी खींचतान में इतना समय निकल गया।

जानकारी के अनुसार अधिकांश जिला प्रभारियों ने अपना पैनल प्रभारी महासचिव को भेज दिया है। अब तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से वन टू वन चर्चा होनी हैं। माकन ने कड़ाई के साथ 26 तारीख का अल्टीमेटम दिया है उसे देखते हुए लगता है कि संगठन में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का मसला सुलट जाएगा। इसके बाद एक पखवाड़े में ब्लॉक की नियुकियां हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *