जयपुर: अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पवन कुमार गोयल ( पी के गोयल) ने प्रतिनियुक्तियो पर लगे विभाग के शिक्षको व कार्मिको के प्रति अब सख्ती अपनाते हुए शिक्षा निदेशक माध्यमिक व प्रारंभिक को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रतिनियुक्तियां निरस्त की जाए ।
गोयल की ओर से जारी आदेश में निदेशक माध्यमिक / प्रारंभिक को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शिक्षा विभाग के शिक्षक व कार्मिक जो विभाग को छोडकर अन्य विभागो / कार्यालयों मे लगे है और उनका वेतन शिक्षा विभाग से उठ रहा है ऐसे शिक्षको व कार्मिको की प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने के लिए पूर्व मे भी 9/22/2021 और 21/12/21 को परिपत्र जारी किए गए थे।
जिसकी अनुपालना में कापी कार्मिक कार्य मुक्त होकर शिक्षा विभाग मे अपने मूल स्थान पर आ गए है लेकिन कई कार्मिक अभी भी अन्य विभागो से प्रतिनियुक्ति से कार्य मुक्त नहीं हुए है तो ऐसे कार्मिक 27 जनवरी तक कार्य मुक्त होकर अपने विभाग मे अपने मूल पद और जगह पर नही जाते है तो उनका वेतन रोक दिया जाए ।
एसीएस गोयल ने यह भी निर्देश दिए है की 31 जनवरी तक माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा विभाग अपने -अपने कार्मिको की कितने कार्य मुक्त हुए है और कितने नही इसकी सूचियां बनाकर भेजे ।