जयपुर। मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। डॉ महेश जोशी ने प्रदेशवासियों से अपील भी की की वे घरों में रहकर त्योहार मना सरकारी गाइड लाइन की पालना करें, क्योंकि कोरोना काल में हमने कई अपनों को खोया है।
उन्होंने कहा कि आइये संकल्प करें कि अब हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे अपनों को खोना पड़े। अपने आप को अपनों के लिए सुरक्षित रहना है, सभी सरकारी गाइड लाइनों की पालना करें जिससे इस खतरनाक वायरस से जंग जीती जा सके।

 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
				
			 
				
			 
				
			 
				
			